CET एक्जाम में नकल करते जयपुर में मुन्नाभाई पकड़ा - 1 News

Latest

सोमवार, 9 जनवरी 2023

CET एक्जाम में नकल करते जयपुर में मुन्नाभाई पकड़ा

जयपुर में कर्मचारी चयन आयोग (CET)-2022 में चीटिंग करते मुन्नाभाई को पकड़ा गया। - Dainik Bhaskar



जयपुर । 
 जयपुर में कर्मचारी चयन आयोग की  (CET)-2022 एग्जाम में चीटिंग करते एक मुन्नाभाई को पकड़ा गया है। वह ब्लूटूथ इयरफोन से चीटिंग कर रहा था। परीक्षार्थी की आंसर बुक सहित OMR शीट को जब्त किया गया है। माणकचौक थाना में आरोपी परीक्षार्थी के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि कॉम्पिटिशन एग्जाम में चीटिंग करते मिले परीक्षार्थी पवन कुमार शर्मा पुत्र गिरिराज प्रसाद शर्मा (22) निवासी दणाउ खुर्द तुंगा को पकड़ा गया है। रविवार को कर्मचारी चयन आयोग (CET)-2022 का एग्जाम आयोजित किया गया था। जयपुर के हवामहल बाजार स्थित केन्द्राधीक्षक शाहिद अमित भारद्वाज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी CET एग्जाम सेंटर पर परीक्षा ली जा रही थी।

कॉम्पिटिशन एग्जाम की फर्स्ट पारी में परीक्षा ली जा रही थी। सुबह करीब 9:35 पर फ्लाइंग ने क्लास रूम में मौजूद परीक्षार्थियों की तलाशी ली। चैकिंग में परीक्षा पवन कुमार शर्मा ब्लूटूथ इयरफोन से चीटिंग करता मिला। चीटिंग करते मिली परीक्षार्थी पवन कुमार को पकड़ा गया। जिसकी आंसर बुक और OMR शीट को जब्त कर लिया गया। स्कूल प्रिंसिपल रामबाबू गुप्ता ने नकलची परीक्षार्थी पवन कुमार शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें