फेसबुक फ्रेंड ने जयपुर में दिया युवती को धोखा, मदद के बहाने 4.50 लाख रुपए ऐंठे - 1 News

Latest

सोमवार, 9 जनवरी 2023

फेसबुक फ्रेंड ने जयपुर में दिया युवती को धोखा, मदद के बहाने 4.50 लाख रुपए ऐंठे

जयपुर । कानोता इलाके में फेसबुक फ्रेंड के मदद के बहाने युवती से 4.50 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोपी उसे खुद के पास मौजूद उसकी फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। ऐंठे रुपयों को लौटने की जगह लगातार मिल रही धमकियां से परेशान पीड़िता ने कानोता थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

     पुलिस ने बताया कि कानोता निवासी 28 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह गवर्नमेंट स्कूल में टीचर है। साल 2016 में फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती बस्सी निवासी राजेन्द्र प्रसाद मीणा से हुई थी। फेसबुक फ्रेंड बनने पर मोबाइल कॉल से दोनों की बात हुई। जिसके बाद वॉट्सऐप के जरिए बार-बार कॉन्टैक्ट करने लगा। बातचीत के दौरान आरोपी राजेन्द्र प्रसाद ने आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की बताकर पैसों की मदद मांगी। जल्द जॉब लगने पर रुपए लौटने का विश्वास दिलाया। उसकी बातों में आकर पीड़िता ऑनलाइन पेमेंट ऐप के जरिए रुपए भेजने लगी। बार-बार रुपयों की मांग कर आरोपी ने करीब 4.50 लाख रुपए ऐंठ लिए। इस बीच मिलने पर खुद के साथ ले जाकर उसकी फोटोज भी खींच ली। मदद दी रकम के वापस मांगने पर उसकी फोटोज वायरल करने की धमकी देने लगा। लगातार रुपए भेजने की डिमांड कर धमकियां देने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें