राज्य सरकार की नई स्टार्टअप पॉलिसी—2022 पर होगी चर्चा - 1 News

Latest

शनिवार, 14 जनवरी 2023

राज्य सरकार की नई स्टार्टअप पॉलिसी—2022 पर होगी चर्चा


जयपुर, 13 जनवरी। नेशनल स्टार्टअप डे के अवसर पर 16 जनवरी को राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग ​के आई—स्टार्ट तथा स्टार्टअप चौपाल द्वारा 'राजस्थान इन्वेस्टर्स कॉन्क्लेव' का आयोजन किया जा रहा है। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग की संयुक्त निदेशक मुनेष लांबा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि झालाना स्थित भामाशाह टेक्नो हब में 16 व 17 जनवरी को यह कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। इसमें न सिर्फ देशभर से, बल्कि यूएई व यूएस के इन्वेस्टर्स भी शामिल होंगे, जिनके समक्ष राजस्थान के उभरते हुए यंग एंटरप्रेन्योर्स अपने बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत करेंगे। आई—स्टार्ट से रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स को इन्वेस्टर्स द्वारा फंडिंग दिया जाना संभावित है।  लांबा ने आगे बताया कि कॉन्क्लेव के समापन पर 17 जनवरी को राजस्थान स्टार्टअप ईको सिस्टम से जुड़े प्रतिनिधियों के साथ स्टार्टअप पॉलिसी—2022 पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। 


स्टार्टअप चौपाल के संस्थापक सुमित श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि राज्य के युवा उद्यमियों को अपने रचनात्मक बिजनेस आइडियाज प्रस्तुत करने का मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस कॉन्क्लेव की रूपरेखा तैयार की गई है। इन्हें मार्गदर्शन प्रदान करने की दृष्टि से 16 जनवरी को एक पैनल डिस्कशन होगा, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा स्टार्टअप की शुरुआत, चुनौतियों, फंडिंग, पिचिंग सहित कई अहम विषयों पर विचार—विमर्श किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें