शिक्षकों-प्रहरियों के लिए प्रताप नगर में 576 फ्लैट्स बनकर तैयार हुए - 1 News

Latest

सोमवार, 5 सितंबर 2022

शिक्षकों-प्रहरियों के लिए प्रताप नगर में 576 फ्लैट्स बनकर तैयार हुए

 

8 सितंबर को होगा हाऊसिंग बोर्ड की शिक्षक-प्रहरी आवास योजना का लोकार्पण


करोना महामारी के बावजूद मात्र 2 साल में   फ्लैट्स तैयार किए, जबकि पहले हाउसिंग बोर्ड के प्रोजेक्ट 4-5 साल में पूरे होते थे : पवन अरोड़ा
 

- कार्यालय संवाददाता -
जयपुर । राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने मात्र 2 साल में शिक्षकों और प्रहरियों के लिए 576 फ्लैट्स प्रताप नगर में तैयार कर लिए हैं। यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला 8 सितंबर को मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना का लोकार्पण करेंगे। साथ ही योजना के आवंटी 5 शिक्षकों और 5 प्रहरियों को फ्लैट का कब्जा पत्र एवं चाबी सौंपेगे। मात्र 15 लाख 70 हजार में 2बीएचके आवास आवंटित किए हैं। यह जानकारी हाऊसिंग बोर्ड कमिश्नर पवन अरोड़ा ने दी हैं। उन्होंने सोमवार को अधिकारियों के साथ प्रताप नगर में पहुंचकर तैयार सभी फ्लैट्स का मौका मुआयना भी किया।
पवन अरोड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 दिसम्बर 2019 को इस योजना की घोषणा की थी। दुर्भाग्य से इस घोषणा के 2-3 माह बाद ही करोना महामारी  ने दस्तक दे दी।  ऐसे विकट दौर में भी टेंडर प्रक्रिया से जुड़े सभी जरूरी काम मात्र 5 माह की अल्पावधि में हमने पूरे किए और 27 मई 2020 को इन दोनों योजनाओं का शिलान्यास किया। 2 बार लगे लॉकडाउन से निर्माण गतिविधियां प्रभावित हुई, फिर भी हाउसिंग बोर्ड ने मात्र 2 साल में ही 2बीएचके के कुल 576 फ्लैट निर्मित कर लिए गए हैं।  जबकि इससे पहले हाउसिंग बोर्ड ने जिन भी मल्टीस्टोरी प्रोजेक्ट पर काम किया, उन्हें पूरा करने और आवंटियों को कब्जा सौंपने में सामान्यतः 4 से 5 साल का वक्त लग जाता था। पहली बार हुआ है जब काम शुरू होने के मात्र 2 वर्ष के रिकॉर्ड समय में ही आवंटियों को फ्लैट का कब्जा पत्र और चाबी सौंपे जा रहे हैं। 

आवासन आयुक्त ने बताया कि प्रताप नगर के सेक्टर-26 में विकसित इस योजना में अब तक 501 फ्लैट का आवंटन शिक्षकों को और 45 फ्लैट का आवंटन प्रहरियों (कॉन्स्टेबल एवं हैड कॉन्स्टेबल) को किया जा चुका है। योजना में 13 मंजिला 6 टॉवर बनाए गए हैं। प्रत्येक टॉवर में 96 फ्लैट का निर्माण किया गया है। योजना की कुल लागत करीब 98 करोड रूपये आई है। 

 अरोड़ा ने बताया कि शिक्षकों एवं प्रहरियों को 15.70 लाख रूपए की सस्ती रेट पर फ्लैट्स दिए हैं, जबकि इन्हीं सुविधाओं के साथ बिल्डर  24 से 26 लाख रूपए में फ्लैट बेचते हैं।  योजना में आवंटी 5 पुरस्कृत शिक्षकों को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट प्रदान की गई है।

इन योजनाओं में पर्याप्त बेसमेंट पार्किंग, स्वीमिंग पूल विद चेंजिंग रूम, सभी 6 ब्लॉक में भरपूर ग्रीन एरिया, शानदार सिंथेटिक बास्केटबाल कोर्ट, सीसीटीवी विद सर्विलांस, आकर्षक एंट्री गेट, 24 घंटे बीसलपुर पानी की आपूर्ति, पावर सप्लाई के लिए डेडीकेटेड फीडर, पावर बैकअप के लिए डीजी सैट, प्रत्येक ब्लॉक में दो लिफ्ट (एक स्ट्रेचर लिफ्ट), प्रत्येक टॉवर में विजिटर लाउंज, बर्थडे पार्टी, किटी पार्टी व सामाजिक आयोजन के लिए प्रत्येक टॉवर में पर्याप्त कम्यूनिटी स्पेसिंग, प्रोजेक्ट एरिया से बमुश्किल 300 मीटर की दूरी पर सेक्टर 26 का नव विकसित बड़ा कम्यूनिटी सेंटर कम बैंक्वेट हॉल और ओपन जिम जैसी अन्य सुविधाएं होंगी। प्रत्येक फ्लैट में 2 बैडरूम, एक लिविंग रूम, एक किचन तथा 2 टॉयलेट्स का निर्माण किया गया है।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें