एलीट मिस राजस्थान 2022 के 9वें अध्याय का होने जा रहा है भव्य आगाज़ - 1 News

Latest

सोमवार, 11 जुलाई 2022

एलीट मिस राजस्थान 2022 के 9वें अध्याय का होने जा रहा है भव्य आगाज़


  • - पूरे राजस्थान से लगभग 2500 कंटेस्टेंट्स ने किया रजिस्ट्रेशन
  • - 2018 की ईएमआर विनर रूबल बनी मिस इंडिया 2022 की फर्स्ट रनरअप 



जयपुर, 11 जुलाई
। राजस्थान के सबसे प्रतिष्ठित और विश्वश्नीय ब्यूटी पैजेंट 'एलिट मिस राजस्थान (ईएमआर)' अपने नए अध्याय के साथ फिर लौट आया है। मॉडलिंग और ग्लैमर के क्षेत्र में टैलेंट को प्लेटफॉर्म देने के उद्देश्य से आयोजित हो रहे इस खूबसूरती और टैलेंट की स्पर्धा ने कई बार राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया। इस सीजन से जुडी तैयारियों और एलीट मिस राजस्थान की उपलब्धियों को साझा करते हुए सोमवार को हवा सड़क स्थित होटल हिलटन में अनाउंसमेंट और पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान शो के डायरेक्टर्स अनिल भट्टर, अजित सोनी, नकुल विजयवर्गीय, यशील पंडेल और पी.एन डूडी ने शिरकत की। वहीं शो के पेट्रोन जेडी माहेश्वरी, फाउंडर-डायरेक्टर गौरव गौड़, अतिथि अजय जैन, सुपरमॉडल्स दिविशा पालीवाल, मुस्कान खारीवाल, सिमरन मोदी और मेघा श्याम भी मौजूद रही।  


 कार्यक्रम के बारे अधिक जानकारी देते हुए शो के डायरेक्टर गौरव गौड़ ने बताया कि एलीट मिस राजस्थान के मंच से निकला टैलेंट आज पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ रहा है। जहां हाल ही में हुए फेमिना मिस इंडिया 2022 के टॉप 31 गर्ल्स में ईएमआर की 3 गर्ल्स शॉर्टलिस्ट हुई। वहीं 2018 की एलीट मिस राजस्थान की रनरअप रूबल शेखावत ने हाल ही में फेमिना मिस इंडिया 2022 के फर्स्ट रनरअप का ताज अपने नाम किया। साथ ही ग्लेमानन्द सुपर मॉडल इंडिया 2022 में ईएमआर से सोनी कुमारी, अर्शीना संभल और प्रतिभा चौधरी शॉर्टलिस्ट हुई है। इससे पहले भी अदिति हुण्डिया, नेहा जैसवाल भी मिस इंडिया में अपना स्थान बना चुकी है। वहीं मिस मल्टीनेशनल 2021 का ताज भी ईएमआर की दिविजा गंभीर ने अपने नाम किया। 


गौड़ आगे कहते है कि इस साल भी हम एक नए चेहरे और कुछ ऐसे ही टैलेंट की तलाश में है। इस सीजन की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरे राजस्थान में चालू की जा चुकी है जिसमें अब तक लगभग 2500 गर्ल्स ने रजिस्टर किया है। जल्द की ऑडिशन प्रक्रिया राजस्थान के चार शहर जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा में शुरू होने वाली है जहां गर्ल्स खुद को ऑन द स्पॉट भी रजिस्टर करके ऑडिशन में हिस्सा ले सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें