जेईई-मेन-जून-2022 :एलन जयपुर की विशाखा राजस्थान की गर्ल टॉपर - 1 News

Latest

सोमवार, 11 जुलाई 2022

जेईई-मेन-जून-2022 :एलन जयपुर की विशाखा राजस्थान की गर्ल टॉपर

 

जयपुर. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन-जून 2022 के परिणाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी कर दिए गए। ये परिणाम बीई-बीटेक परीक्षा के लिए जारी किए गए हैं। परिणामों में 100 पर्सेन्टाइल व स्टेट टॉपर्स की घोषणा की गई।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के सीनियर वाइस प्रसीडेंट सी आर चौधरी ने बताया कि एलन जयपुर की विशाखा अग्रवाल ने फिमेल कैटेगरी में राजस्थान स्टेट टॉप किया है। विशाखा ने 99.9937 पर्सेन्टाइल स्कोर किया। इसके अलावा 13 स्टूडेंट्स ने 99.9 और अधिक स्कोर किया। इसके साथ ही 126 स्टूडेंट्स ऐसे रहे जिन्होंने 99 पर्सेन्टाइल से अधिक स्कोर किया है। एलन जयपुर के लवकेश महार ने एसटी कैटेगरी में नेशनल लेवल पर तृतीय तथा राजस्थान स्टेट लेवल पर दूसरा स्थान प्राप्त किया।

चौधरी ने बताया कि जेईई-मेन का पहले अटेम्प्ट जो कि 23 से 29 जून के मध्य 14 पारियों में संपन्न हुआ, जिसमें 24 से 29 जून के मध्य बीई-बीटेक के स्टूडेंट्स 12 पारियों में शामिल हुए। यह परीक्षा देश-विदेश के 588 परीक्षा केन्द्रों व 407 परीक्षा शहरों में हुई। यह परीक्षा 13 भाषाओं में हुई। परीक्षा के लिए कुल 8 लाख 72 हजार 432 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें से 7 लाख 69 हजार 589 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए। परीक्षा में सम्मिलित कुल स्टूडेंट्स में 7,59,589 में 5 लाख 47 हजार 867 लड़के तथा 2 लाख 21 हजार 719 लड़कियां शामिल थी। जेईई मेन की अगली सैकेंड अटेम्प्ट के रूप में 21 से 30 जुलाई के बीच होगी।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें