बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार, संतों-महंतों ने दिया आशीर्वाद - 1 News

Latest

शुक्रवार, 10 जून 2022

बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार, संतों-महंतों ने दिया आशीर्वाद

 


जयपुर। आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट के तत्वावधान में चांदपोल बाजार स्थित रामचंद्रजी मंदिर में गंगा दशमी पर सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार हुआ। 15 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार कराया गया। 

       शुक संप्रदायाचार्य पीठाधीश्वर अलबेली माधुरीशरण महाराज के सान्निध्य में धर्माचार्य डॉ. प्रशांत शर्मा के नेतृत्व में पंडितों ने पूजा-अर्चना करवाई। ग्रहशांति पूजन के बाद हवन करवाया। यज्ञोपवीत संस्कार से पूर्व बटुकों का मुंडन करवाया गया। इसके बाद विनियोग मंत्र ब्रह्मचर्य के पालन का संकल्प कराया गया। गायत्री मंत्र की दीक्षा देने के बाद बटुकों ने भिक्षा लेकर गुरु को अर्पण की। 

     इस मौके पर महामंडलेश्वर मनोहर दास, रामचंद्रजी मंदिर के महंत नरेंद्र तिवाड़ी, काले हनुमान मंदिर के योगेश शर्मा, घाट के बालाजी के स्वामी सुदर्शनाचार्य, गीता गायत्री मंदिर के पं. राजकुमार चतुर्वेदी, परकोटा गणेशजी के युवाचार्य पं. अमित शर्मा, सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के संत अवधेश दास महाराज समेत कई मंदिरों के महंत और पुजारी मौजूद रहे। धर्म प्रचारक विजयशंकर पांडे ने बताया कि वैदिक धर्म में यज्ञोपवीत दशम संस्कार है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें